(CBI) ने दिल्ली पुलिस के एएसआई को रेप केस के आरोपी एसआई से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार…..
नई दिल्ली.सीबीआई (CBI) ने दिल्ली पुलिस की एक महिला एसआई और पुरुष एएसआई को रेप केस के आरोपी एसआई से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. दरअसल सीबीआई (CBI) ने दिल्ली पुलिस की एक महिला एसआई और पुरुष एएसआई को रेप केस के आरोपी से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
शहर में दो दिनों में बिजली कटौती हो सकती है,जल्द सुधार
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता असीमित नहीं….
सीबीआई अधिकारी शनिवार रात अचानक दिल्ली के मालवीय नगर थाने में आ धमके और वहां तैनात एक महिला सब-इंस्पेक्टर के साथ एक पुरुष एएसआई को गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों पर दिल्ली पुलिस की महिला कांस्टेबल से रेप के आरोपी एक अन्य एसआई से कथित तौर पर रिश्वत लेने का आरोप है.
जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने जिस महिला एसआई को गिरफ्तार किया है, वह दिल्ली पुलिस की महिला कांस्टेबल के साथ हुए रेप के मामले की जांच कर रही थी.हालांकि महिला एसआई द्वारा अपने ही विभाग की महिला कांस्टेबल के साथ हुए रेप के मामले को दबाने के लिए रिश्वत लेने के आरोपों से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं, लोग भी तरह तरह के सवाल कर रहे हैं.
PM मोदी 13 अक्टूबर को गति शक्ति मास्टर प्लान का करेंगे अनावरण…..