उत्तर प्रदेश। हमीरपुर (Hamirpur) संसदीय सीट से पूर्व एसपी सांसद (SP MP) और महोबा (Mahoba) सीट से बीएसपी विधायक (BSP MLA) राजनारायन बुधौलिया उर्फ रज्जू महाराज (Rajju Maharaj) का रविवार तड़के तीन बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। राजनारायन बुधौलिया (Rajnarayan Budhaulia) ने मार्च 2019 में बीजेपी का दामन थामा था।
ताजनगरी आगरा में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, 30 दिन में 29 बच्चों ने गँवाई अपनी जान
वह 2022 के विधानसभा चुनावों में महोबा सीट से बीजेपी (BJP) के टिकट पर प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। राजनारायन बुधौलिया बुंदेलखंड का बड़ा ब्राह्मण चेहरा थे, उनके आकस्मिक निधन (death) से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। राजनारायन बुधौलिया कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे एवं घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। 10 अक्टूबर को तड़के सुबह तीन बजे उनको दिल का दौरा पड़ा (heart attack) और उनका निधन हो गया।
PMAY के तहत आवास दिलाने के बहाने युवती को बहलाकर दो दोस्तों ने किया रेप, वीडियो किया वायरल