नई दिल्ली।आरोपी विक्रम सिंह ने रविवार को हरियाणा के रोहतक के निवासी तथा हरियाणा पुलिस में उप-निरीक्षक वीरेंद्र नंदाल की हत्या कर दी. अधिकारियों ने कहा कि सिंह दिल्ली के ग्रेटर कैलाश (Greater Kailash) थाने में कांस्टेबल के रूप में तैनात है.
प्लेन क्रैश में 16 लोगों की मौत…..
पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो नंदाल मृत मिले. उनके सिर में गोली के निशान थे. पुलिस ने कहा कि नंदाल जूड़ो खिलाड़ी और हरियाणा पुलिस में उप-निरीक्षक थे. वह पांच-छह दिन से सिंह के साथ उसके घर में रह रहे थे. उन्होंने कहा कि सिंह ने नंदाल से पैसे लिये थे. नंदाल पैसे लौटाने के लिये कह रहे थे.
20 रूपए के झगड़े में दोस्तों ने ही ले ली मासूम दोस्त की जान, तेजाब डालकर बिगाड़ा चेहरा
पुलिस ने कहा कि रविवार सुबह दोनों के बीच कहासुनी हुई और नंदाल ने सिंह को गाली दी. बाद में सिंह ने अपनी सर्विस पिस्तौल से नंदाल को गोली मार दी. सिंह ने नंदाल की हत्या करने के बाद अन्य कमरे में सो रही अपनी पत्नी को इसकी जानकारी दी,
हमीरपुर संसदीय सीट से पूर्व सपा सांसद राजनारायन बुधौलिया का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन