उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh police) के एक विशेष जाँच दल (एसआईटी) (SIT) ने तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के सिलसिले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को शनिवार को करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ़्तार (arrest) कर लिया। मामले की जाँच के लिए गठित एसआईटी का नेतृत्व कर रहे पुलिस उप महानिरीक्षक (deputy inspector general) (मुख्यालय) उपेंद्र अग्रवाल ने शनिवार रात लगभग 11 बजे आशीष मिश्रा की गिरफ़्तारी की जानकारी दी।
(CBI) ने दिल्ली पुलिस के एएसआई को रेप केस के आरोपी एसआई से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार…..
पीड़िता ने थाने में जहर खाकर दी जान…..
अग्रवाल ने बताया, “आशीष मिश्रा ने पुलिस के प्रश्नों का सही उत्तर नहीं दिया और जाँच में सहयोग नहीं किया। वह सही बातें नहीं बताना चाह रहे हैं, इसलिए उन्हें गिरफ़्तार किया गया है और उन्हें अदालत (court) में पेश किया जाएगा।”