आगरा। ताजनगरी आगरा (Agra) में रहस्यमयी बुखार (Viral Fever) से बच्चों की मौतों (death) का सिलसिला थम नहीं रहा है। आगरा जनपद के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र में 4 और बच्चों की मौत से यह संख्या फिर बढ़ गई है। अब तक इस बुखार की वजह से 29 बच्चों की जान जा चुकी है। पिढ़ौरा (Pidhaura) के चंडीगढ़शाला गाँव में छह माह के बच्चे की मौत हो गई है।
PMAY के तहत आवास दिलाने के बहाने युवती को बहलाकर दो दोस्तों ने किया रेप, वीडियो किया वायरल
पीड़िता ने थाने में जहर खाकर दी जान…..
रीठई गाँव में एक साल के बच्चे की मौत और दलईपुरा, बाह के रंपुरा में एक-एक मौत हुई है। जबकि महीने भर में बुखार से पिनाहट ब्लॉक (Pinahat block) में 29 लोगों की मौत से कोहराम मचा हुआ है। वायरल बुखार के प्रकोप से घर-घर में चारपाई बिछी है। लगातार बढ़ रहे मौतों के आँकड़े (statistics) से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा है।
लखीमपुर हिंसा मामले में SIT ने 12 घंटे की पूछताछ के बाद आरोपी आशीष मिश्रा को किया गिरफ़्तार