नई दिल्ली. कोयले की सप्लाई में कमी (Coal Crisis) को लेकर कई राज्यों ने चिंता जताई है. दिल्ली ने कहा है कि अगर पावर प्लांट को पर्याप्त कोयला नहीं भेजा गया तो शहर में दो दिनों में बिजली कटौती हो सकती है. पंजाब से भी लंबे समय से बिजली कटौती की खबरें आ रही हैं.इस बीच केंद्र सरकार ने कहा है कि आपूर्ति में जल्द सुधार आएगा.
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता असीमित नहीं….
सरकार ने बयान जारी कर कुल चार वजहें गिनाई हैं. ये हैं- अर्थव्यवस्था में सुधार के चलते बिजली की मांग में अभूतपूर्व वृद्धि, कोयला खदान क्षेत्रों में भारी बारिश, आयातित कोयले की कीमत में वृद्धि और महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में बिजली कंपनियों पर भारी बकाया.
PM मोदी 13 अक्टूबर को गति शक्ति मास्टर प्लान का करेंगे अनावरण…..