मुजफ़्फ़रनगर। पश्चिमी यूपी (Western UP) के मुजफ़्फ़रनगर में एक 22 साल की युवती ने 2 लड़कों पर गैंगरेप (gangrape) का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि युवती ने ये आरोप लगाया है कि दोनों लड़कों ने अपने मोबाइल फोन पर घिनौनी हरकत की रिकॉर्डिंग भी की है। मामला मुजफ़्फ़रनगर (Mujaffarnagar) के भोपा थाना क्षेत्र का है।
लखीमपुर हिंसा मामले में SIT ने 12 घंटे की पूछताछ के बाद आरोपी आशीष मिश्रा को किया गिरफ़्तार
पुलिस ने बताया कि योगेश कुमार और बबलू पर युवती ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत घर दिलवाने के नाम पर उसे एक खेत में ले जाकर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। युवती ने पुलिस (police) को बताया कि इस घटना के बाद योगेश नाम के आरोपी ने घटना का वीडियो डिलीट करने का वादा कर उसे दोबारा बुलाया और एकबार फिर उसके साथ रेप किया।
पीड़िता ने थाने में जहर खाकर दी जान…..
SHO राजकुमार राणा ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के ख़िलाफ़ धारा 376 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जाँच (investigation) की जा रही है और महिला को मेडिकल जाँच (medical check up) के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की जल्द ही गिरफ़्तारी की जाएगी।