नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में अभी सर्दियों की आहट भले ही न शुरू हुई हो, लेकिन प्रदूषण अपना असर दिखाने लगा है। दिल्ली, यूपी और हरियाणा (Delhi, UP, Haryana) के कई शहरों में सोमवार 11 अक्टूबर को सुबह के वक्त भी प्रदूषण गंभीर स्तर पर आँका गया। दिल्ली में आनंदविहार (Anand Vihar) में प्रदूषण खराब स्थिति में है। जबकि यूपी में गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा, हापुड़, मेरठ देश के 10 सबसे ज़्यादा प्रदूषित शहरों में से रहे। राजस्थान (Rajasthan) के भिवाड़ी, हरियाणा (Haryana) के यमुनानगर, बल्लभगढ़, कुरुक्षेत्र में प्रदूषण बेहद खराब स्थिति में पहुँच गया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आँकड़ों के अनुसार, दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में सुबह 7 बजे के वक्त वायु प्रदूषण (air pollution) खराब या बेहद खराब स्थिति में था। दिल्ली के आनंदविहार में एक्यूआई (AQI) 271 था, जो प्रदूषण की खराब स्थिति को दिखाता है। राजधानी में आईटीओ, आईजीआई एयरपोर्ट, नेहरू नगर, पटपड़ गंज, ओखला, पंजाबी बाग जैसे अन्य इलाकों में भी प्रदूषण (pollution) का स्तर संतोषजनक स्तर से ऊपर है।