ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

आरपीएफ़ सब इंस्पेक्टर ललितेश सिंह ने बहादुरी से बचाई रेलवे ट्रैक पर गिरी महिला की जान….

0

गोंडा। गोंडा रेलवे स्टेशन (Gonda Railway Station) के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर अवध स्पेशल ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में एक महिला नीचे गिर गई। महिला मुंबई (Mumbai) के बांद्रा (Bandra) से बभनान के लिये यात्रा कर रही थी। ट्रेन नंबर 09039 अवध स्पेशल एक्सप्रेस (Awadh Special Express) के S-3 कोच में यात्रा कर रही महिला स्टेशन पर किसी काम से उतरी थी और जब ट्रेन चलने लगी तो उसने दौड़कर बैठना चाहा लेकिन नियंत्रण खो देने से प्लेटफार्म (platform) से नीचे गिर गई।

उन्नाव के एक गाँव में मेले में बंट रहे खाने को खाकर 50 लोगों की हालत हुई ख़राब, डॉक्टरों की टीम पहुँचकर कर रही इलाज….

शोरगुल सुनकर आरपीएफ सब इंस्पेक्टर (RPF Sub-Inspector) ललितेश सिंह ने गाड़ी रुकवाई और ट्रेन रुकने के बाद रेलवे के सुरक्षाकर्मियों (railway security personnel) ने अन्य यात्रियों की मदद से उसे निकाल कर प्लेटफॉर्म (platform) पर लाया गया।

पत्नी के एक्स्ट्रा मैरिटल अफ़ेयर के चलते पति ने सिलबट्टे के पत्थर से कुचलकर कर दी उसकी हत्या

Leave A Reply

Your email address will not be published.