गाज़ियाबाद। गाज़ियाबाद (Ghaziabad) के मसूरी थाना क्षेत्र में गार्डन एन्क्लेव चौकी (Garden Enclave police station) से महज 50 मीटर की दूरी पर एक घर में 10 लाख रुपए की ज्वेलरी (jewelry) समेत लाखों का सामान चोरी हो गया। हैरानी की बात यह है कि सोसायटी में एक दिन पहले ही 3 पुलिसकर्मियों (policemen) की कार से बैटरी चोरी हुई थी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे (CCTV footage) में कैद हो गई थी। शिकायत के बाद भी पुलिस अलर्ट नहीं हुई और अब चोरों ने घर को निशाना बनाया। वारदात के दौरान पीड़ित परिवार एनएच-9 के एक अस्पताल (hospital) में था। लौटने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई।