उत्तर प्रदेश। लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Khiri Violence) में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के आरोपी बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। एसपीओ एसपी यादव ने बताया कि 12 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से लेकर 15 अक्टूबर को सुबह 10 बजे तक आरोपी आशीष को पुलिस रिमांड (police remand) पर भेजा जा रहा।
सीजीएम चिंताराम (CGM Chintaram) ने शर्तो के साथ कस्टडी रिमांड पुलिस को दी है। आरोपी अपने साथ अपना वकील रख सकता है। जाने आने के समय मेडिकल कराया जाएगा, वहीं सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की रहेगी।
सोमवार को अभियोजन पक्ष ने आशीष की एक दिन की पुलिस रिमांड माँगी थी लेकिन बचाव पक्ष के वकीलों ने इस पर आपत्ति की थी। लोक अभियोजन एसपी यादव (Public Prosecution SP Yadav) ने बताया कि अदालत ने बहस सुनने के बाद आदेश सुरक्षित कर लिया था और करीब एक घंटे बाद आदेश पारित किया।
यूपी में हुई बीजेपी की सोमवार को बड़ी बैठक, विधानसभा चुनाव को जीतने की तैयार की गई रणनीति