ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

सीएम योगी का आदेश, धान खरीद में बढ़ाई जाएगी क्रय केंद्रों की संख्या..

0

उत्तर प्रदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने धान खरीद की समीक्षा करते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग में ये निर्देश दिए कि धान खरीद में क्रय केंद्रों (purchasing centers) की संख्या में इजाफ़ा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष जितने क्रय केन्द्र थे, उनसे कम संख्या नहीं होनी चाहिए।

नगर विकास विभाग ने शहरों में पार्किंग की गलत व्यवस्था को लेकर चलाया अभियान….

पिछले वर्ष धान खरीद (paddy purchase) के लिए 6000 क्रय केन्द्र खोले गए थे, जबकि इस बार 4000 क्रय केन्द्र खोले गए हैं। बैठक के दौरान खाद्य व रसद विभाग (logistics department) की प्रमुख सचिव वीना कुमारी मीना ने कृषक उत्पादन संगठनों (एफपीओ) के तहत केन्द्र बढ़ाने के निर्देश दिए।

असमंजस में पड़े चाचा शिवपाल यादव, भतीजे अखिलेश की तरफ़ से अभी तक नहीं आया कोई भी प्रस्ताव….

उन्होंने कहा कि जिन जिलों में क्रय केन्द्र कम हो वहां पर एफपीओ (FPO) व एफपीसी (FPC) के तहत क्रय केन्द्र खोले जाएं। इस बार यूपी सरकार (UP government) ने धान क्रय नीति में एफपीओ व एफपीसी को शामिल नहीं किया था लेकिन विरोध के बाद इन्हें खरीद में शामिल किया गया है। 

सीएम योगी का सख़्त आदेश, यूपी में त्योहारों के बीच अराजकता व अव्यवस्था उत्पन्न करने वाले का बुरा होगा हाल….

Leave A Reply

Your email address will not be published.