दिल्ली। पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने दिल्ली से पाकिस्तानी आतंकी (Pakistani Terrorist) को गिरफ्तार किया है. आईएसआई (ISI) ने दिल्ली समेत भारत में हमले के लिए ट्रेंड किया था. लिस को उसके कब्जे से AK-47 हथियार, हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आतंकी से पूछताछ कर रही है.
पानी में डूबने से एक ही घर के 3 बच्चे की मौत….
आतंकी फ़र्ज़ी पहचान पत्र के आधार पर दिल्ली में अली अहमद नूरी के नाम से रह रहा था. फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उसने शास्त्री पार्क के एक पते पर उसने भारतीय पहचान पत्र बनवाया था,
पुंछ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 1 जेसीओ सहित 5 सैनिक शहीद……
उसकी निशानदेही पर कालिंदी कुंज के यमुना घाट से एक AK-47 , 60 कारतूस,एक हैंड ग्रेनेड ,2 पिस्टल और उसके 50 कारतूस बरामद हुए है. तुर्कमान गेट से उसका एक फर्ज़ी पासपोर्ट बरामद हुआ है.
सर्दियों से पहले प्रदूषण ने दी दिल्ली-एनसीआर में दस्तक, लोगों का बुरा है हाल….