उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोयले (Coals) की कमी से पैदा हुआ बिजली संकट (Electricity Crisis) बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने राज्य में कोयले की किल्लत की आशंकाओं के बीच बिजली विभाग की बैठक की है। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि गांव हो या शहर राज्य में रात में बिजली नहीं कटेगी।
दिल्ली से पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार….
यूपी में हुई बीजेपी की सोमवार को बड़ी बैठक, विधानसभा चुनाव को जीतने की तैयार की गई रणनीति
उन्होंने कहा कि अगर जरूरत है तो बिजली विभाग (electricity department) अतिरिक्त बिजली खरीदें। सीएम ने ओवरबिलिंग, फेक बिलिंग पर भी सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाली एजेंसियों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की जानी चाहिए। सीएम योगी ने विजिलेंस की टीम को भी निर्देश दिया है कि विजिलेंस अधिकारी अनावश्यक रूप से किसी भी उपभोक्ता (consumer) को परेशान न करें।
विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही यूपी सरकार ने लगा दिया नौकरियों का तांता