उत्तर प्रदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के स्पष्ट निर्देश के बाद भी शहरों में अवैध पार्किंग (illegal parking) बंद न होने को उच्च स्तर पर गंभीरता से लिया गया है। नगर विकास विभाग ने शहरों में ऐसी पार्किंग को बंद कराने के लिए दो दिन का विशेष अभियान (campaign) चलाने का निर्देश दिया है।
असमंजस में पड़े चाचा शिवपाल यादव, भतीजे अखिलेश की तरफ़ से अभी तक नहीं आया कोई भी प्रस्ताव….
इसके बाद भी अवैध पार्किंग मिली तो पालिका परिषद व नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी और नगर निगमों में जोनल अधिकारियों को निलंबित (suspend) किया जाएगा। सचिव नगर विकास अनिल कुमार तृतीय ने इस संबंध में सोमवार को शासनादेश (Government Order) जारी कर दिया है।
नगर आयुक्तों व अधिशासी अधिकारियों को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि स्पष्ट निर्देश के बाद भी शहरों में पार्किंग के नाम अवैध वसूली (Illegal recovery) का काम जारी है। इसलिए दो दिन गहनता से इसकी जांच (investigation) कराते हुए इस तरह की अवैध वसूली तुरंत रोकी जाएगी। शासनादेश में स्पष्ट कहा गया है कि इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के आरोपी बेटे आशीष मिश्रा को 3 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजा गया….