ललितपुर। ललितपुर (Lalitpur) में एक नाबालिग लड़की ने जिले के करीब 28 लोगों पर रेप का आरोप लगाया, जिसके बाद हड़कंप मच गया। जिन लोगों पर रेप (rape) का संगीन आरोप है उसमें नाबालिग लड़की के पिता, रिश्तेदारों के साथ कई नामचीन राजनेताओं के नाम भी शामिल हैं। पुलिस (police) ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज (FIR) कर जाँच शुरू कर दी है। पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ उसके पिता और रिश्तेदारों ने भी दुष्कर्म किया।
असदुद्दीन ओवैसी का BJP पर तंज, कहा “आशीष के अब्बाजान को मंत्री पद से हटाया क्यों नहीं जा रहा…?”
कई नेताओं समेत 28 लोगों ने उसके साथ रेप किया। आरोप है कि 4-5 सालों तक बंधक बनाकर उसका शारीरिक शोषण (physical harassment) किया गया। पीड़ित का कहना है कि किसी प्रकार उसने हिम्मत जुटाकर इसकी शिकायत (complaint) पुलिस अधिकारियों से की।
किसने बनाई थी पाक आतंकी अशरफ की फर्जी ID….
इसके बाद उसे मुक्त कराया गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तिलक यादव, राजू यादव, महेन्द्र यादव, अरविंद यादव, प्रबोध तिवारी, सोनू समैया, राजेश जैन, महेंद्र दुबे, नीरज तिवारी, महेंद्र सिंघई, दीपक अहिरवार, कोमलकांत सिंघई, चाचा और रिश्तेदारों समेत 28 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।