कानपुर। कानपुर (Kanpur) के गुलमोहर अपार्टमेंट (Gulmohar Apartment) में दुष्कर्म के बाद युवती की दसवीं मंजिल से गिरकर हुई मौत के मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर पीड़ित परिवार ने सवाल उठाए थे। मंगलवार को इसी घटना का डमी सीन करने गुलमोहर अपार्टमेंट फोरेंसिक टीम पहुंची।
डमी टेस्ट (dummy test) के माध्यम से हत्या और आत्महत्या की घटना का रिहर्सल हुआ। कल्याणपुर एसीपी (Kalyanpur DSP) व एडिमिशन डीसीपी ने मौके पर पहुँच कर डमी टेस्ट करवाया। वहीं, डीसीपी वेस्ट ने बताया कि जो भी सीन रीक्रिएट हुआ, वो जाँच का विषय है।
आगरा के तकिया लाल मस्जिद में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान….
लखनऊ (Lucknow) की विशेष फोरेंसिक टीम (special forensic team) ने सीन को अलग-अलग तरह से रीक्रिएट किया है, जिसकी जाँच की जाएगी। जाँच के बाद ही खुलासा हो पाएगा की हत्या (murder) हुई थी या आत्महत्या (suicide)।