ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

UP विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार जनता को देने जा रही है एक और तोहफ़ा

0

उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) की योगी सरकार 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले जनता से किए गए अपने एक और वायदे को पूरा करने की तैयारी कर रही है। सूबे में माफियाओं (mafia) से खाली कराई गई सरकारी जमीनों पर गरीबों को सस्ते दामों पर आशियाने का सपना अब योगी सरकार (Yogi Government) पूरा करने जा रही है।

अगले सप्‍ताह से घरेलू कमर्शियल फ्लाइट्स उड़ान भर सकेंगी….

17 वर्षीय नाबालिग से 28 लोगों ने किया दुष्कर्म, राजनेताओं की भी है मौजूदगी….

प्रदेश में इसकी शुरुआत संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) से होने जा रही है। प्रयागराज में भूमाफिया घोषित हो चुके बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद (Ateek Ahmed) के कब्जे से पिछले साल 13 सितंबर को खाली गई सरकारी जमीन पर योगी सरकार गरीबों के लिए आवास (Accommodation) बनाने जा रही है।

असदुद्दीन ओवैसी का BJP पर तंज, कहा “आशीष के अब्बाजान को मंत्री पद से हटाया क्यों नहीं जा रहा…?”

ऐसे में अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले डेढ़ साल में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई बेशकीमती सरकारी जमीन पर बेघर गरीबों को सरकार सस्ते आवास देने का अपना वायदा पूरा कर लेगी। इसके लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण (Development Authority) ने टेंडर भी जारी कर दिए हैं और दीपावली के त्योहार के पहले शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम (Afordable Housing Scheme) का शिलान्यास कराने की भी तैयारी है।

क‍िसने बनाई थी पाक आतंकी अशरफ की फर्जी ID….

Leave A Reply

Your email address will not be published.