ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

मुफ्त दिए गए बल्ब और बॉक्स में मिली सिम लगी डिवाइस

0

कौशांबी। कौशाम्बी के भरवारी कस्बे में कुछ व्यक्तियों को ऐसे बल्ब और बॉक्स मुफ्त में दिए गए हैं, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगी हुई है. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में सिमकार्ड भी है. डिवाइस में मोबाइल की तरह IMEI नम्बर भी है.

दुष्कर्म की घटना के बाद गुलमोहर अपार्टमेंट की दसवीं मंजिल से गिरकर युवती की हुई मौत, जाँच करने पहुँची फोरेंसिक टीम…

आगरा के तकिया लाल मस्जिद में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान….

अभी तक की पूछताछ में पता चला है कि अनिकेत को दो लोग बल्ब और होल्डर देकर गए थे. कोखराज के भरवारी कस्बे का ये मामला है. ताजा मामला कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे का है. यहां कुछ लोग ने कुछ व्यक्तियों को ऐसा बल्ब और बॉक्स मुफ्त में दे गए हैं, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगी हुई है.

कांग्रेस में शामिल होने की खबरों पर वरूण गाँधी ने लगाया विराम, कहा यह सब मात्र अफवाह है, इसमें कोई भी हकीकत नही है….

Leave A Reply

Your email address will not be published.