कौशांबी। कौशाम्बी के भरवारी कस्बे में कुछ व्यक्तियों को ऐसे बल्ब और बॉक्स मुफ्त में दिए गए हैं, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगी हुई है. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में सिमकार्ड भी है. डिवाइस में मोबाइल की तरह IMEI नम्बर भी है.
आगरा के तकिया लाल मस्जिद में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान….
अभी तक की पूछताछ में पता चला है कि अनिकेत को दो लोग बल्ब और होल्डर देकर गए थे. कोखराज के भरवारी कस्बे का ये मामला है. ताजा मामला कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे का है. यहां कुछ लोग ने कुछ व्यक्तियों को ऐसा बल्ब और बॉक्स मुफ्त में दे गए हैं, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगी हुई है.