आगरा। आगरा (Agra) जनपद के हरीपर्वत थाना के वाटर वर्क्स स्थित तकिया लाल मस्जिद में केमिकल की फैक्ट्री (chemical factory) में अचानक भीषण आग लग गयी। आग की लपटें देख आम लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस (police) सहित फायरब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियाँ मौके पर पहुँची। फायर कर्मियों (fire personnel) ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हालांकि आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि आग की वजह से फैक्ट्री की छत भी धराशाई हो गई है। यह फैक्ट्री टारगेट केमिकल के नाम से है। टारगेट कैमिकल फैक्ट्री के मालिक दीपक अग्रवाल हैं। शुरुआती जानकारी में बताया गया है कि इस फैक्ट्री में कपड़े के केमिकल के ड्रम रखे हुए थे। फैक्ट्री (factory) में लगी आग से लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
जौनपुर जंक्शन पर बड़ा हादसा टला, ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पटरी से उतरी….