फतेहपुर। यूपी (UP) के जिला फतेहपुर (Fatehpur) में बुजुर्ग ने गरीबी से तंग आकर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ललौली थाना क्षेत्र (Lalauni police station) के गाँव तपनी में साठ वर्षीय नफीस ने अपनी लूंगी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर कब्रिस्तान में एक बेरी के पेड़ पर सोमवार की शाम को फंदा लगाया। शाम को करीब चार बजे गाँव के एक व्यक्ति ने परिजनों को इसकी सूचना दी।
असदुद्दीन ओवैसी का BJP पर तंज, कहा “आशीष के अब्बाजान को मंत्री पद से हटाया क्यों नहीं जा रहा…?”
UP विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार जनता को देने जा रही है एक और तोहफ़ा
सूचना पर परिजन कब्रिस्तान पहुँचकर नफीस को देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस (police) ने आकर नफीस को बेरी के पेड़ में फंदा खोलकर नीचे उतारा। नफीस की पत्नी परवीन ने बताया कि चार बेटियाँ हैं, जिनमें दो की शादी कर दी थी। दो बेटियाँ जवान घर में बैठी हैं। एक बेटा है, वह अभी 14 साल का है। ललौली थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या (suicide) का लगता है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Autopsy report) आने के बाद मौत के होने का कारण पता चलेगा।
17 वर्षीय नाबालिग से 28 लोगों ने किया दुष्कर्म, राजनेताओं की भी है मौजूदगी….