उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव से पहले पीलीभीत (Pilibheet) से सांसद वरुण गांधी को लेकर सियासी अटकलें तेज हो गई है। प्रयागराज (Prayagraj) में वरुण गांधी के कांग्रेस में स्वागत के पोस्टर लगाए जाने के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। इसी बीच वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने कांग्रेस में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दिया है।
आगरा के तकिया लाल मस्जिद में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान….
एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए वरुण गांधी ने कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर कहा कि ये सब अफवाह है। इससे पहले उनकी माँ मेनका गांधी (Menka Gandhi) ने कहा था कि मैं बीजेपी में ही ठीक हूँ। बता दें कि पिछले दिनों बीजेपी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से वरुण और मेनका का नाम हटा दिया गया था।