आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में डेंगू और रहस्यमयी बुखार से 24 घंटे के भीतर 8 मरीजों की मौत हो गई. इसमें 7 बच्चे शामिल हैं. बुखार से हो रही मौतों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.वहीं लोगों में भी दहशत देखी जा रही है.
नवरात्रि में आस्था के रंग में डूबे दिखें, मां के दरबार मे बच्चे…
आगरा जिले में हालात की गंभीरता को देखते हुए सभी प्रभावित क्षेत्रों में 26 अधिकारी तैनात कर दिए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य महकमा लगातार प्रभावित इलाकों में कैम्प कर रहा है. आगरा के सीएमओ डॉक्टर श्रीवास्तव दिन भर बाह क्षेत्र के गांव में भ्रमण करते रहे.
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर अशोक अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल में हर दिन 500 से ज्यादा बुखार से पीड़ित लोग आ रहे हैं. डेंगू वार्ड में पीड़ितों के इलाज के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. लगातार मेडिकल स्टाफ दिन-रात निगरानी करता है.
बुंदेलखंड के गाँवों में अब मिलेगा साफ़ पानी, सप्लाई के लिए मेन लाइन बिछाने का काम लगभग पूरा