अलीगढ़। अलीगढ़ (Aligarh) में बुधवार को क्वार्सी थाना अंतर्गत पॉश कॉलोनी में महिला डॉक्टर आस्था अग्रवाल, जिनका कासिमपुर में एक ऑक्सीजन प्लांट (oxygen plant) भी है, की लाश बंद घर के अंदर फंदे पर झूलती मिली थी।
वहीं महिला डॉक्टर आत्महत्या मामले (suicide case) में सीने और हाथ पर मिले नील के निशान के बाद नया मोड़ आ गया है। डॉ.आस्था अग्रवाल अलीगढ़ के हरदुआगंज में सरकारी डॉक्टर के पद पर थीं। उनकी तैनाती कोरोना कंट्रोल रूम (Corona control room) में थी।
डॉ.आस्था अग्रवाल के सीने व हाथ पर नील के निशान मिले हैं। वहीं बताया जा रहा है कि पति-पत्नी अक्सर रात में दोनों झगड़ते थे। पुलिस (police) लगातार आस्था के पति अरुण अग्रवाल की तलाश में जुटी हुई है। क्योंकि यह सभी तथ्य डॉ.आस्था की आत्महत्या (suicide) की तरफ़ नहीं बल्कि उसकी हत्या (murder) की ओर इशारा कर रहे हैं।
हुसैनाबाद ट्रस्ट कर्मचारियों को दशहरे से पहले मिला बड़ा तोहफ़ा, वेतन में हुआ इजाफ़ा