उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly elections 2022) तैयारी में जुटी कांग्रेस (Congress) पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से इसको लेकर तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि पहली सूची में करीब 30-40 उम्मीदवारों का नाम हो सकता है।
अलीगढ़ की डॉक्टर आस्था अग्रवाल के सुसाइड केस में आया नया ट्विस्ट, हाथ और सीने पर मिले नील के निशान….
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस (Indian express) से बात करते हुए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख और महासचिव जितेंद्र सिंह ने कहा कि हम उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने की तैयारी कर चुके हैं। जल्द ही एक बैठक (meeting) आयोजित की जाएगी, जिसमें जोन स्तर से फीडबैक लिया जाएगा और फिर नामों का ऐलान किया जाएगा। बताया जा रहा है कि दिवाली (Diwali) से पहले कांग्रेस पहली सूची जारी कर सकती है।