यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (United Teachers Associations) ने बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार से शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए बातचीत की और ज्ञापन भी सौंपा। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन की माँग पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (District Basic Education Officer) ने बताया कि 69000 भर्ती व शिक्षकों के एरियर (arrears) के लिए आश्वस्त किया।
लखीमपुर खीरी के जंगलों में घूमते हुए छात्र को सेल्फ़ी समय हाथी ने कुचला, मौके पर ही हो गई मौत…
साथ ही कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों को उनके उपस्थिति प्रमाण पत्र (certificate) शीघ्र प्रदान कर उनके एरियर भुगतान करा दिए जाएँगे। सभी लंबित चयन वेतनमान आगामी एक सप्ताह में निस्तारित (disposed) कर दिए जाएँगे। मेटरनिटी लीव (metarnity leave) व मेडिकल अवकाश (medical leave) किसी भी दशा में रोका नहीं जाएगा।
साथ ही रसोइयों के लिए मानदेय (honorarium) के लिए दीपावली (Diwali) से पूर्व भुगतान कराने की भी बात कही। इसके साथ ही साथ उन्होंने बताया कि दिवाली से पहले शिक्षकों के सितंबर व अक्तूबर दोनों माह का वेतन (salary) उनके खातों में भेज दिया जाएगा।
अलीगढ़ की डॉक्टर आस्था अग्रवाल के सुसाइड केस में आया नया ट्विस्ट, हाथ और सीने पर मिले नील के निशान….