जौनपुर | प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि में माँ दुर्गा के नव रूपो की उपासना और दर्शन के लिए जगह जगह पंडालों में देवी माँ की प्रतिमाएं स्थापित की गई, और उसी आस्था और भक्ति से मां की उपासना पूजा का कार्यक्रम चल रहा है।
आस्था के साथ साथ कोरोना के कारण इस वर्ष भी पिछले वर्ष की भांति उ० प्र० सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के मद्देनजर , कोविड -19 प्रोटोकॉल का भी पालन जिला प्रशासन अपने निर्देशानुसार करा रही है।वही देवी पंडालों में प्रतिमाओं को स्थापित कर मां की पूजा अर्चना की जा रही है।
बुंदेलखंड के गाँवों में अब मिलेगा साफ़ पानी, सप्लाई के लिए मेन लाइन बिछाने का काम लगभग पूरा
जगह जगह मां के पंडलो , देवी मंदिरों में आस्था के आगे कोरोना का भय भी फीका दिखा, जौनपुर के शहर के प्रसिद्ध पंडालो में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही, वही टी० डी० कालेज रोड ओलन्दगंज स्थित श्री दुर्गा पूजा समिति मिनी बस स्टैंड जौनपुर, में पंडलो में छोटे बड़े बच्चे, आस्था के रंग में डूबे हाथ जोड़ कर नजर आए,