दिल्ली। दिल्ली (Delhi) से सटे गाज़ियाबाद (Ghaziabad) में कल रात बड़ा हादसा हो गया। टायर फटने की वजह से एक बस भाटिया मोड़ फ्लाईओवर (flyover) से नीचे गिर गई। बस एक निजी कंपनी की थी और अपने स्टाफ को लेकर जा रही थी।
बस के फ्लाईओवर से नीचे गिरने से वहाँ से गुजर रहे कुछ लोग इसकी चपेट में आ गए। हादसे में एक शख्स की मौत (death) हो गई जबकि 10 से ज़्यादा लोग घायल हैं। बस को क्रेन (crane) की मदद से उठाया गया। बस के अंदर की सवारियों और उसके नीचे दबने वाले लोगों की जान बचाने के लिए पुलिस (police) ने तुरंत चार क्रेन मँगवाई ताकि बस को हटाकर उन्हें बचाया जा सके।
रहस्यमयी बुखार से 24 घंटे के भीतर 8 मरीजों की मौत…..
सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों (injured) को बस से निकाला और अस्पताल भेजा। मौके पर जिलाधिकारी (DM) और एसएसपी (SSP) भी पहुँच गए और बचाव कार्य में तेजी लाई गई। बाद में स्वास्थ्य राज्य मंत्री (Minister of State for Health) अतुल गर्ग भी मौके पर पहुंचे।
नवरात्रि में आस्था के रंग में डूबे दिखें, मां के दरबार मे बच्चे…