लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी कांड (Lakhimpur khiri Scandal) में दो और गिरफ़्तारियाँ की गई हैं। गिरफ़्तार (arrest) किए गए आरोपियों के नाम- अंकित दास और लतीफ़ उर्फ़ काले है। अंकित दास, लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा का दोस्त है और पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास का भतीजा है।
हुसैनाबाद ट्रस्ट कर्मचारियों को दशहरे से पहले मिला बड़ा तोहफ़ा, वेतन में हुआ इजाफ़ा
किसानों (farmers) को कुचलने वाली थार (thar) के पीछे जो काले रंग की फॉर्च्यूनर (fortuner) चल रही थी, वह अंकित दास की ही थी। गिरफ़्तार किया गया लतीफ उर्फ़ काले, अंकित दास का प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड (private security guard) है। पुलिस ने दोनों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद कोर्ट ने दोनों को तीन दिन की पुलिस कस्टडी (police custody) में भेज दिया।
गाज़ियाबाद में हुआ बड़ा सड़क हादसा, फ्लाईओवर से नीचे गिरी बस, एक शख़्स की हुई मौत….