लखनऊ। देश में कोयले की कमी होने के कारण बिजली उत्पादन पर संकट है. उत्तर प्रदेश में भी इस परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है. हालत ये है कि यूपी को एनर्जी एक्सचेंज के तहत बेहद महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है.बिजली खरीद की ये कीमत 17 रुपए प्रति यूनिट तक पहुंच गई है.ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इस बात की जानकारी दी और साथ ही साथ उंन्होने बिजली कम इस्तेमाल करने की सलाह भी दी ताकि गांवो और अन्य जगहों पर भी बजली पहुंचाई जा सके।
उन्होंने यूपीपीसीएल के चेयरमैन सहित सभी डिस्कॉम के एमडी को निर्देश दिया है कि प्रदेश में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शाम 6 बजे से सुबह 7 बजे तक बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें.इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री ने यूपी की जनता से अपील करते हुए ट्वीट किया है, उन्होंने ट्वीट किया है कि यूपी सरकार प्रदेश में पूर्व की सरकारों की तुलना में 10,000 मेगावाट ज्यादा बिजली आपूर्ति कर रही है.