उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) के जिला लखीमपुर खीरी (Lakhimpur khiri) के जंगलों की मोहम्मदी रेंज से गुजर रहे एक झुंड के साथ सेल्फ़ी (selfi) लेने की कोशिश कर रहे कॉलेज के एक छात्र को हाथी ने कुचल कर मार डाला, जिससे मौके पर ही उसकी मौत (death) हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रांजल कुमार अपने दो दोस्तों अंकित और गौरव के साथ हाथियों को देखने गया था।
अलीगढ़ की डॉक्टर आस्था अग्रवाल के सुसाइड केस में आया नया ट्विस्ट, हाथ और सीने पर मिले नील के निशान….
सेल्फ़ी लेते समय वह झुंड के बहुत करीब पहुँच गया और एक हाथी ने उस पर हमला (attack) कर दिया। प्रांजल गंभीर रूप से घायल (injured) हो गया जिसके पश्चात् उसे फ़ौरन अस्पताल (hospital) ले जाया गया, लेकिन इलाज (treatment) के दौरान उसने दम तोड़ दिया।