नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने गोगी गैंग के गुर्गों के साथ सांठगांठ के आरोप में गिरफ्तार दोनों कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. इसके साथ अगले कुछ दिनों में दोनों पर नौकरी से बर्खास्त करने की कार्रवाई हो सकती है.पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दोनों कांस्टेबल को निलंबत करने की कार्रवाई गुरुवार को की गई है.
बिहार में एक बार फिर बारिश के आसार….
जबकि जल्द ही दोनों को बर्खास्त किया जा सकता है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा विंग में तैनात सिपाही सुनील और सरोजनी नगर थाने में तैनात दीपक ने शूटरों के रहने की व्यवस्था कराई थी. जबकि यह दोनों न सिर्फ गोगी और उसके साथियों के लिए लंबे समय से काम कर रहे थे बल्कि कई आपराधिक वारदातों में भी शामिल रहे हैं.