पटना। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र से मिले आंकड़ों के आने वाले तीन से चार दिनों में प्रदेश में मौसम का सिस्टम एक्टिव होगा. इसका मुख्य कारण पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बताया जा रहा है.आज यानी शुक्रवार को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर,खगड़िया,पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
कांग्रेस ने पीएम मोदी पर फिर साधा निशाना, लखीमपुर हिंसा मामले को लेकर निष्पक्ष जाँच की माँग की…..
यूपी खरीद रहा 17 रुपए प्रति यूनिट की बिजली …..
मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के आधार पर 17-18 अक्टूबर के बीच प्रदेश के दक्षिण-बिहार एवं उत्तर-पूर्व के एक या दो स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. आने वाले तीन से चार दिनों में प्रदेश में मौसम का सिस्टम एक्टिव होगा.