ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

कोरोना ने फिर दे दी काशी में दस्तक, स्वास्थ्य विभाग ने जनता से कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करने की अपील की….

0

वाराणसी। त्योहारों (festivals) को लेकर स्वास्थ्य विभाग (health department) ने काशी की जनता से कोरोना प्रोटोकॉल के पालन करने की अपील की है। कोरोना (Corona) की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधान रहने को कहा है। कोरोना फ्री होने के बाद काशी में संक्रमण का केस फिर मंगलवार को मिला।

कोयला संकट के बीच देश में बिजली उत्पादन को लेकर आई भारी गिरावट, मुश्किलों का करना पड़ सकता है सामना….

इसे देखते हुए विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है। वाराणसी पूरी तरह कोरोना मुक्त नहीं हुआ है। कुछ दिनों से जनपद कोरोना मुक्त था। इसे देख लोग कोरोना से चिंतामुक्त हो गए थे। लोगों ने मास्क (mask), सैनिटाइज़र (sanitizer), दो गज दूरी समेत सभी गाइडलाइंस (guidelines) को नजरंदाज करना शुरू कर दिया था।

गोगी गैंग के शूटरों की मदद करने के आरोप में दिल्‍ली पुलिस के 2 कांस्‍टेबल निलंबित….

कानपुर देहात में पटरी से उतरी मालगाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, दिल्ली-हावड़ा रूट की कई ट्रेनों का रूट हुआ डायवर्ट…..

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए हम सभी का यही प्रयास है कि जन सामान्य तक विभिन्न प्रचार-प्रसार के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव और वैक्सीनेशन (vaccination) की जानकारी पहुँचाई जाए। लोगों को अब भी मास्क पहनने, एक-दूसरे से दो गज की दूरी रखने और हाथ धोने के बारे में जागरूक (Vigilant) रहने की बहुत आवश्यकता है। अभी कोरोना संकट गया नहीं है।

एसआईटी को लखीमपुर हिंसा के दौरान चले असलहों की तलाश….

Leave A Reply

Your email address will not be published.