ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

कानपुर देहात में पटरी से उतरी मालगाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, दिल्ली-हावड़ा रूट की कई ट्रेनों का रूट हुआ डायवर्ट…..

0

कानपुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में सुबह तड़के करीब 4 बजे मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त (Goods train Derail) हो गई। इसके चलते देश के प्रमुख दिल्ली-हावड़ा रुट (Delhi-Howrah Route) की कई ट्रेनों का रूट बदला गया है।

यूपी खरीद रहा 17 रुपए प्रति यूनिट की बिजली …..

एसआईटी को लखीमपुर हिंसा के दौरान चले असलहों की तलाश….

जानकारी के अनुसार, रुरा और अमियापुर के बीच मालगाड़ी पटरी से उतरी है। इसमें मालगाड़ी के करीब 10 डिब्बे क्षतिग्रस्त (damaged) हो गए हैं। पूरे ट्रैक पर डिब्बे बिखरे पड़े हैं। वहीं ओएचटी लाइन टूट गई है। फिलहाल मौके पर टेक्निकल टीमें पहुँच गई हैं और रूट को दोबारा चालू करने के प्रयास शुरू हो गए हैं।

गोगी गैंग के शूटरों की मदद करने के आरोप में दिल्‍ली पुलिस के 2 कांस्‍टेबल निलंबित….

रेलवे के सभी आला अधिकारी (top executives) भी मौके पर पहुँच गए हैं। पूरा अंबियापुर के बीच मालगाड़ी के डिरेल होने के बाद से तेजस लखनऊ शताब्दी, कानपुर शताब्दी, दिल्ली-पुरी समेत एक दर्जन ज़्यादा ट्रेनों का रूट डायवर्ट (route divert) किया गया है।

बिहार में एक बार फिर बारिश के आसार….

Leave A Reply

Your email address will not be published.