ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

विजयादशमी पर दंडाधिकारी की भूमिका में होते हैं गोरक्षपीठाधीश्वर सीएम योगी, 4 बजे निकालेंगे शोभा यात्रा….

0

विजयादशमी (Vijayadashmi) पर गोरक्षपीठाधीश्वर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) दंडाधिकारी (magistrate) की भूमिका में होते हैं। आज शाम को उनकी अगुवाई में विजयादशमी की भव्य शोभायात्रा (procession) निकलेगी।

मेरठ में एक शादीशुदा महिला को हुआ पड़ोसी से प्यार, पति-बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग रहने की कर रही ज़िद….

गोरक्षपीठ से शोभायात्रा शुक्रवार की शाम को 4 बजे निकलेगी। योगी रथ की तरह बनाई गई खुली जीप पर सवार होकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के राजतिलक (Coronation) के लिए निकलेंगे। कड़ी सुरक्षा के बीच निकलने वाली यात्रा की तैयारियाँ रात तक चलती रहीं।

अजय मिश्रा के ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं होने के विरोध में 18 अक्टूबर को 6 घंटे के लिए रेल यातायात बाधित करेंगे किसान….

परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी विजयादशमी पर शाम चार बजे गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath temple) से गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। पीठाधीश्वर गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लेकर अपने वाहन पर सवार होंगे। तुरही, नगाड़े व बैंड-बाजे की धुन के बीच शोभायात्रा मानसरोवर मंदिर पहुंचेगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसंघ भाजपा के 106 वर्षीय कार्यकर्ता भुलई भाई से की मुलाकात

यहाँ योगी देवाधिदेव महादेव (Mahadev) की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद शोभायात्रा मानसरोवर रामलीला मैदान पहुंचेगी। यहाँ रामलीला में वह प्रभु श्रीराम का राजतिलक करेंगे। साथ ही प्रभु श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण व हनुमानजी का पूजन कर आरती (Aarti) भी उतारी जाएगी।

कानपुर का 130 साल पुराना मंदिर जहाँ विजयादशमी पर होती है रावण की पूजा….

Leave A Reply

Your email address will not be published.