मेरठ। मेरठ (Meerut) में एक शादीशुदा और बाल बच्चे वाली महिला को मोहल्ले के लड़के से प्रेम हो गया। दोनों का इश्क (love) परवान चढ़ा तो मोहल्लेवालों को खबर हो गई। बात महिला के पति तक पहुँची तो घर में बवाल (commotion) मच गया।
घर में जमकर तू-तू, मैं-मैं के बाद बात नौचंदी थाने (Nauchandi police station) तक पहुँच गई। अब थाने में महिला पति और बच्चे को छोड़ प्रेमी के साथ रहने पर अड़ गई है। पुलिस (police) ने फिलहाल उसे मायकेवालों के हवाले कर दिया है। पति ने इस मामले में थाने में तहरीर (tahrir) दी है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसंघ भाजपा के 106 वर्षीय कार्यकर्ता भुलई भाई से की मुलाकात