लखनऊ। कोयला संकट (Coal Crisi) के बीच देश में बिजली उत्पादन में तेजी से गिरावट आई है। इस गिरावट के चलते कई राज्यों को मुश्किलों का सामाना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बिजली की खपत अन्य राज्यों की तुलना में कहीं ज़्यादा है। यहाँ भी लगातार बिजली की किल्लत बनी हुई है, वहीं त्योहार के सीजन (festival season) के चलते ये मुश्किल और बढ़ गई है।
बिहार में एक बार फिर बारिश के आसार….
लेकिन इन मुश्किलों के बावजूद यूपी पावर कार्पोरेशन (UP Power Corporation) ने त्योहार में प्रदेश वासियों को भरपूर बिजली देने का फैसला किया है. इसमें गाँवों और कस्बों को करीब 22 घंटे बिजली शामिल है। दरअसल, राज्य भार प्रेषण केंद्र (UPSLDC) ने इस महीने 31 अक्टूबर तक बिजली आपूर्ति का शेड्यूल जारी किया है।
एसआईटी को लखीमपुर हिंसा के दौरान चले असलहों की तलाश….
इसके तहत प्रदेश की नगर पंचायतों और तहसीलों में 21.30 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी। ये आदेश केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (Central Electricity Regulatory Commission) के आदेशों और ग्रिड सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सामान्य अवस्था में लागू होंगे। यानी आपात व्यवस्था में कटौती हो भी सकती है।
गोगी गैंग के शूटरों की मदद करने के आरोप में दिल्ली पुलिस के 2 कांस्टेबल निलंबित….