ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

एसआईटी को लखीमपुर हिंसा के दौरान चले असलहों की तलाश….

0

लखीमपुर खीरी। एसआईटी को लखीमपुर हिंसा के दौरान चले असलहों की तलाश है. मामले में रिपीटर गन के साथ पिस्टल की बरामदगी का प्रयास चल रहा है. वहीं घटना के दौरान थार से भागते दिख रहे अंकित जायसवाल की भी तलाश में एसआईटी जुटी है. घटना के समय आशीष मिश्रा की मौजूदगी और भूमिका को लेकर पूछताछ जारी है. गुरुवार को एसआईटी घटनास्थल पर जाकर रिक्रिएशन कर चुकी है.

गोगी गैंग के शूटरों की मदद करने के आरोप में दिल्‍ली पुलिस के 2 कांस्‍टेबल निलंबित….

वहीं वायरल वीडियो में घटना के दौरान थार से भागते दिख रहे अंकित जायसवाल की भी तलाश में एसआईटी जुटी है. मामले में अंकित समेत कई अन्य फरार लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास हो रहे हैं.आशीष मिश्रा के वकील ने उसके घटनास्थल पर मौजूद नहीं होने को आधार बनाते हुए जमानत अर्जी दाखिल की थी. इसके खारिज होने के बाद वकील अब जिला जज की अदालत में जमानत अर्जी डालने की तैयारी कर रहे हैं.

बिहार में एक बार फिर बारिश के आसार….

Leave A Reply

Your email address will not be published.