बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) जिले में दबंगों का कहर देखने को मिला है. यहां कलवारी थाना क्षेत्र के खेमऊपुर गांव में जमीनी विवाद में दबंगों ने एक गरीब परिवार को जमकर पीटा और उसके घर को आग के हवाले कर दिया।
गोगी गैंग के शूटरों की मदद करने के आरोप में दिल्ली पुलिस के 2 कांस्टेबल निलंबित….
सर्दी की आहट के साथ राजधानी दिल्ली समेत ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद की वायु गुणवत्ता….
एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है.जमीनी विवाद में खेमऊपुर गांव के निवासी संतराम और उनके परिवार वालों को गांव के ही दबंगों ने लाठी-डंडा से जमकर पीटा.
रायपुर रेलवे स्टेशन पे खड़ी ट्रेन में हुआ ब्लास्ट….
दबंग इतने पर ही नहीं रुके. गरीब के छप्पर के मकान को आग के हवाले कर दिया.पीड़ित परिवार की तहरीर पर गांव के दबंगों दीपांशु दुबे, शैलेन्द्र पांडेय, विवेकानंद पांडेय, श्रद्धानंद, मनोज यादव, संजय चौधरी समेत 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 323, 436 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.