जौनपुर | शुक्रवार सुबह 8 बजे से माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन लगातार जारी रहा,और लगभग 11:30 बजे रात्रि तक आदिशक्ति माँ दुर्गा के लगभग 150 से अधिक प्रतिमाओं का विसर्जन सफलता पूर्वक हुआ, जिसको जिला प्रशासन द्वारा शांति पूर्वक ढंग से कराया गया, जिसमे श्री दुर्गा पूजा महासमिति जौनपुर ,और जौनपुर नगरपालिका परिषद की उचित व्यवस्था महत्वपूर्ण रही, जिला प्रशासन की तरफ से शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रतिमाओ के विसर्जन विसर्जन स्थान पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी, और इज़के अतिरिक्त जनपद के आलाधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मौजूद रहे।
जनपद मे कई संस्थाओं की प्रतिमाएं विसर्जित हुई जिसमें ओलन्दगंज मिनी बस स्टैंड फल वाली गली की बड़ी महारानी, गीतांजलि संस्था, महादेव संस्था गौशाला समेत अन्य कई संस्थाओं ने माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया।