ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

सर्दी की आहट के साथ राजधानी दिल्‍ली समेत ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद की वायु गुणवत्ता….

0

नई दिल्ली। सर्दी की आहट के साथ राजधानी दिल्‍ली समेत ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद की वायु गुणवत्ता (Air Quality)’खतरनाक’ श्रेणी में पहुंच गयी है. दरअसल हरियाणा, पंजाब, उत्‍तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Incidents) लगातार बढ़ने के कारण देश के सबसे प्रदूषित टॉप-10 शहरों में ज्‍यादातर दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के इलाके हैं.

कोरोना ने फिर दे दी काशी में दस्तक, स्वास्थ्य विभाग ने जनता से कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करने की अपील की….

रायपुर रेलवे स्टेशन पे खड़ी ट्रेन में हुआ ब्लास्ट….

राजधानी से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार चल गया है. वहीं, यूपी के मेरठ शहर पर वायु प्रदूषण की जोरदार मार पड़ रही हैं और यहां एक्‍यूआई 500 के पार है, जो कि खतरनाक श्रेणी में आता है.

जिला प्रशासन की देख रेख में हुआ,माँ दुर्गा की प्रतिमाओ का विसर्जन…..

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों तक सामान्‍य श्रेणी में रहने वाली दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी पहुंच गयी है. जबकि वायु गुणवत्ता सूचकांक 244 पहुंच गया है. इस दौरान फरीदाबाद में एक्‍यूआई 250 दर्ज किया गया है.

एसआईटी को लखीमपुर हिंसा के दौरान चले असलहों की तलाश….

Leave A Reply

Your email address will not be published.