दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के कई इलाकों में रविवार को बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश देखने को मिली। इससे तापमान (temperature) में भी गिरावट आई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि दिल्ली के करावल नगर, दिलशाद गार्डेन, सीमापुर, सीलमपुर, शाहदरा, विवेक नगर, लाल किला, प्रीति विहार समेत कई इलाकों में हल्की बारिश (Light Rain) से लेकर बूंदाबांदी होती रहेगी।
धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में अखिलेश यादव पर दर्ज हुई FIR…..
दिल्ली के ज़्यादातर इलाकों में रविवार सुबह घने बादल आसमान में छाये थे। उत्तर प्रदेश (UP Rain) , हरियाणा, राजस्थान (Rajasthan) के लिए भी मौसम विभाग ने ऐसा ही पूर्वानुमान जताया है। हालांकि बादलों के बीच सूरज की लुकाछिपी होती रही। उधर, केरल (Kerala heavy rain) और तेलंगाना में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है।
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बात करें तो ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, नोएडा, पिलखुआ, हापुड़, बुलंदशह, जहांगीराबाद में भी अगले कुछ घंटे में हल्की बारिश हो सकती है। यूपी (UP) के डिबाई, नरौरा, सहसवान और राजस्थान के भिवाड़ी, अलवर और झुंझनूं में भी अगले दो घंटों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।