ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

यूपी में रामलीला के दौरान कुर्सी उठाने की बात पर हुआ बवाल, चाकू से मारकर युवक को किया घायल

0

उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) के जिला सहारनपुर (Saharanpur) में रामलीला के दौरान कुर्सी उठाने को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद दो युवक आपस में भिड़ गए और एक ने चाकू से वार कर दूसरे को लहुलुहान कर दिया। बुधवार रात को हुई इस घटना (incident) के बाद रामलीला में भगदड़ मच गई।

आतंकवादी मुश्ताक खांडे आज सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में ढेर…….

आगरा के पाँच लोग दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान राजस्थान की पार्वती नदी में डूबे, पाँचों की हुई मौत…

पुलिस अधीक्षक (Police Officer) देहात अतुल शर्मा ने बताया कि मोहल्ला खलासी लाइन निवासी हर्ष शर्मा ने थाने में दी गई तहरीर में कहा कि बीती रात वह गोपाल मंदिर, उत्तरी रेलवे (Northern railway) में रामलीला देखने गया था जहाँ वह कुर्सी दूसरी जगह रखकर रामलीला देखने लगा।

मास्टर ने क्लास रूम में किया 11 वर्षीय छात्रा से रेप…….

उन्होंने बताया कि इसी बीच रामलीला (Ram Lila) में मौजूद काका नाम के युवक ने हर्ष से जबरदस्ती कुर्सी छीन ली जिसे लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। हालांकि काका उस वक्त हर्ष से माफ़ी माँगकर वहाँ से चला गया लेकिन कुछ देर बाद अपने साथियों के साथ चाकू लेकर लौटा और हर्ष पर हमला कर उसे लहुलुहान (bloody) कर दिया।

मुसलमानों के आतंक से हम तंग आ चुके हैं , वीडियो बनाकर करते हैं ब्लैकमेल फिर करते हैं जबरदस्ती: चंदवक

Leave A Reply

Your email address will not be published.