उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) के जिला हमीरपुर (Hamirpur) में भीषण आग लगने के कारण सब्जी मंडी (vegetable market) जलकर स्वाहा हो गई। सब्जी मंडी में एक सब्जी व छह किराने की दुकानें पूरी तरह से खाक हो गई जिससे दस लाख से अधिक रुपये का माल (Goods) आग की भेंट चढ़ गया। शुक्रवार की आधी रात के बाद सब्जी मंडी में लगी आग आज सुबह भी धधकती रही।
यूपी में रामलीला के दौरान कुर्सी उठाने की बात पर हुआ बवाल, चाकू से मारकर युवक को किया घायल
लड़कियों से छेड़खानी कर उनकी मार खा चुके अनुज मिश्रा को कांग्रेस ने बनाया प्रदेश सचिव….
फायर ब्रिगेड (fire brigade) की मदद से पुलिस ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। राजस्व विभाग (Revenue Department) की टीम ने शनिवार को दोपहर बाद मौके पर पहुँचकर जाँच (investigation) शुरू कर दी है। यहाँ दो साल पहले भी भीषण अग्निकांड में सब्जी मंडी की दर्जनों दुकानें खाक (Ashes) हो गई थी जिसमें एक करोड़ से अधिक का माल स्वाहा हो गया था।
झाँसी में ट्रैक्टर ट्रॉली खदान में पलटने से 11 लोगों की हुई मौत, कई लोग गंभीर रूप से घायल