बिजनौर। जीवन कभी-कभी कल्पना से भी परे होता है। यह बात साबित की राजा दशरथ (Raja Dashrath) की भूमिका निभा रहे एक पूर्व ग्राम प्रधान राजेंद्र कश्यप ने। कश्यप राजा दशरथ की भूमिका निभा रहे थे और वह अपने बेटे राम के लिए 14 साल के वनवास की घोषणा (announcement) करने के बाद मंच पर गिर गए, तो लोगों को लगा यह उनके शानदारा अभिनय (drama) का हिस्सा है और जमकर तालियाँ बजाईं।
दिल्ली-एनसीआर बारिश के पानी से हुई सराबोर, आँधी-तूफ़ान के साथ मौसम ने बदला रूख…..
पर यह अभिनय नहीं था, उनकी सच में मौत हो चुकी थी। 62 वर्षीय कश्यप जब दर्शकों के ताली बजाने के बाद भी नहीं उठे, तो उनके सह-कलाकारों (co-stars) को लगा कि कुछ गड़बड़ है। जब उन्होंने उन्हें उठाने की कोशिश की तो यह महसूस किया कि वह मर चुके हैं। यह घटना शुक्रवार को हुई।
धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में अखिलेश यादव पर दर्ज हुई FIR…..
रामलीला समिति के अध्यक्ष संजय सिंह गांधी ने कहा, “यह बहुत दुखद हुआ। किसी को एहसास नहीं हुआ कि वास्तव में क्या हुआ था। हर कोई इसे महान अभिनय का हिस्सा मानते हुए तालियाँ बजाता रहा, हालांकि उन्हें कार्डियक अरेस्ट (cordiac arrest) हुआ था।” जब तक अन्य कलाकार कश्यप को अस्पताल (hospital) ले जाते तब तक उनकी मौत (death) हो चुकी थी।