ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात आरोपी सुशील शुक्ला की देवरिया जेल में हुई मौत, कैंसर व डायबिटीज़ की थी शिकायत…..

0

देवरिया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) के कुख्यात अपराधी रहे सुशील शुक्ला (66) की शुक्रवार की रात देवरिया (Deoria) जेल में मौत हो गई। उसे कैंसर (cancer) और डायबिटीज़ (diabetes) की बीमारी थी। मुजफ़्फ़रनगर (Mujaffarnagar) के बहेड़ी गाँव निवासी सुशील ने 2011 में पुरानी रंजिश को लेकर गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन उदयवीर सिंह समेत आठ लोगों को वाहन से कुचलकर मार डाला था।

मास्टर ने क्लास रूम में किया 11 वर्षीय छात्रा से रेप…….

यूपी के हमीरपुर में लगी भयंकर आग, सब्जी मंडी हुई जलकर खाक, लाखों का नुकसान…..

सुशील पर लकड़ी कारोबारी सतीश त्यागी हत्याकांड (massacre) समेत दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज थे। वह आजीवन कारावास (Life imprisonment) की सजा काट रहा था। सुशील को 3 साल पहले मुजफ़्फ़रनगर से देवरिया जेल में ट्रांसफर किया गया था। बताया जाता है कि एक दशक पहले मुजफ़्फ़रनगर में सुशील शुक्‍ला का काफी खौफ़ था। उसके नाम पर रंगदारी वसूली (extortion recovery) होती थी।

लड़कियों से छेड़खानी कर उनकी मार खा चुके अनुज मिश्रा को कांग्रेस ने बनाया प्रदेश सचिव….

सुशील ने 2007 में लकड़ी कारोबारी सतीश त्यागी की दिनदहाड़े गोलियाँ बरसाकर हत्या (murder) कर दी थी। सतीश त्यागी 3 जुलाई, 2007 को लगभग 11 बजे दिन में चौधरी टिंबर पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैठे थे। उसी दौरान कुख्यात विक्की त्यागी, उसकी पत्नी मीनू त्यागी, सुशील शुक्ला, बिट्टू शुक्ला, बबलू शुक्ला समेत कुछ लोग गाड़ी से वहाँ पहुँचे और ताबड़तोड गोलियाँ चलाकर सतीश त्यागी की हत्या कर दी थी।

झाँसी में ट्रैक्टर ट्रॉली खदान में पलटने से 11 लोगों की हुई मौत, कई लोग गंभीर रूप से घायल

इस हत्याकांड में शामिल चरथावल ब्लॉक का प्रमुख (block head) विक्की उर्फ विक्रांत त्यागी की कोर्ट के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सतीश त्‍यागी मर्डर केस में सुशील समेत अन्य सभी आरोपियों को आजीवन कारावास (Imprisonment) की सजा हुई थी।

यूपी में रामलीला के दौरान कुर्सी उठाने की बात पर हुआ बवाल, चाकू से मारकर युवक को किया घायल

Leave A Reply

Your email address will not be published.