वाराणसी। वाराणसी (Varanasi) के चितईपुर के मलियान बस्ती के समीप बाइक सवार दो युवकों ने आपस में बात कर रही दो महिलाओं को गोली मार दी। घटना से क्षेत्र में दशहत का माहौल बन गया।
गोली चलने की सूचना पर पहुँचे चितईपुर थाना प्रभारी रिजवान बेग ने स्थानीय लोगो की मदद से दोनों महिलाओं को बीएचयू के ट्रामा सेंटर (trama center) में भर्ती कराया। जहाँ उनका इलाज चल रहा है। पुलिस (police) घटना से जुड़े सभी बिंदुओं को देखने के साथ ही घटनास्थल के इर्दगिर्द लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज (cctv footage) भी खंगाल रही है।
रायबरेली के रहने वाले नागेंद्र पिछले 9 सालों से मना रहे हैं अपने यहाँ पाले गए बकरे का जन्मदिन
संगीता और रीता स्कूटी से चितईपुर-करौंदी मार्ग पर स्थित मलिहान बस्ती स्थित अपने घर की ओर जा रही थी। तभी सफेद कलर के अपाचे बाइक से दो लोग आए और गोली मार दी। बदमाशों (gangsters) की गोली सुनीता की पीठ में जबकि रीता के हाथ में जा लगी। घटना के बाद दोनों महिलाओं को बीएचयू (BHU) ट्रामा सेंटर भर्ती करवाया गया।
रविवार को यूपी में हुई बिन मौसम बरसात ने उजाड़ दिए कई घर और बर्बाद कर दी लाखों की फ़सलें….