हांसी। रियाणा के हांसी (Hansi) में अनुसूचित जाति के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर दर्ज मामले में हिसार पुलिस ने क्रिकेटर युवराज सिंह (Cricketer Yuvraj Singh) को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है.युवराज पर आरोप है कि उन्होंने बीते साल रोहित शर्मा से लाइव चैट में युजवेंद्र चहल पर अनुसूचित जाति के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की थी.
हरियाणा में क्रिकेटर युवराज सिंह गिरफ्तार, अनुसूचित जाति पर की थी अपमानजनक टिप्पणी
बस नाम का बचा है आंगनबाड़ी , नहीं मिला है महीनों से राशन , जच्चा-बच्चा की दशा दर्दनाक ।। Varanasi
पूछताछ के बाद यूवराज को हाईकोर्ट के आदेश पर औपचारिक जमानत पर छोड़ दिया गया है. इसी के चलते हांसी पुलिस ने उनकी औपचारिक तौर पर गिरफ्तारी की, कुछ सवालों के जवाब उनसे जानें और फिर अग्रिम जमानत के कागजातों के आधार पर उन्हें छोड़ दिया गया. उल्लेखनीय है कि उन्हें शनिवार को गिरफ्तार किया गया था और तीन घंटे की पूछताछ के बाद फिर छोड़ दिया गया.