गाज़ियाबाद। गाज़ियाबाद (Ghaziabad) जिले में डेंगू ने पिछले 6 साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। रविवार को 16 मामले आने के बाद मरीजों की संख्या 624 पहुँच गई है। वर्ष 2016 में यह संख्या 221 थी। रविवार को सामने आए मरीजों में से 4 को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जयमाला कार्यक्रम में बहन को पाँच हज़ार रुपए नेग न मिलने पर दुल्हन ने लौटा दी बारात….
फिलहाल, विभिन्न अस्पतालों में 66 मरीजों का उपचार चल रहा है। इनमें 26 मरीज सरकारी (government) और 40 मरीज निजी अस्पतालों (private hospitals) में भर्ती हैं। अक्टूबर में अब तक डेंगू (Dengue) के 312 मरीज मिल चुके हैं। जिले में पिछले 2 महीने में ही डेंगू के 624 मामले आ चुके हैं।
प्रतिदिन औसतन 15 से 20 मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग (health department) का दावा है कि जिले में लगातार सर्वे (survey) और एंटी लार्वा स्प्रे (anti-larva spray) किया जा रहा है, लेकिन ज़मीनी स्तर पर इसका कोई प्रभाव दिखाई नहीं दे रहा है। सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में डेढ़ गुना तेजी से डेंगू का प्रकोप बढ़ा है।